हरभजन सिंह निसंदेह भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और कुल 417 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे प्रारूप की बात करें तो 236 मैचों में 269 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। उन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। हालांकि, वह फ़िलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन फिर भी 2018 में आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का वह हिस्सा रह चुके हैं। खेल के लिए अपनी सेवाओं के लिए एक इनाम के रूप में पंजाब पुलिस ने उन्हें उप अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
Edited by Staff Editor