#6. स्टुअर्ट बिन्नी (2015)
2015 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के 14 सदस्यों का अनुमान लगाया गया था। लेकिन 15वें खिलाड़ी के लिए, मीडिया द्वारा विभिन्न नामों पर चर्चा की गई, जिसमें युवराज सिंह, वरुण आरोन, रॉबिन उथप्पा और स्टुअर्ट बिन्नी के नाम शामिल थे।
लेकिन इनमें से स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में चुना गया क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं जो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ मध्यम गति की गेंदबाजी भी कर सकते थे, हालांकि,उन्हें वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
#7. दिनेश कार्तिक (2019)
इंग्लैंड और वेल्स में हुए वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई, जिससे काफी लोगों को हैरानी हुई थी ।
ऋषभ पंत उस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे और आईपीएल के उस सीजन में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने बहुत अहम भूमिका निभाई थी लेकिन फिर भी टीम प्रबंधन ने अनुभवी कार्तिक को उन पर तरजीह दी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।