7 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने WTC के जरिए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कई होनहार खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कई होनहार खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला

#5 टी नटराजन

टी नटराजन
टी नटराजन

टी नटराजन को आईपीएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर ले जाया गया था लेकिन उनके लिए यह दौरा किसी भी सपने के सच होने से कम नहीं था। नटराजन को इस दौरे पर भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में डेब्यू का मौका मिला था।

टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले नटराजन को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था और गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका मिला था। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट हासिल किये थे।

#4 नवदीप सैनी

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

नवदीप सैनी को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही अपने टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। इस गेंदबाज को तीसरे टेस्ट मैच से पहले उमेश यादव के चोटिल होने पर प्लेइंग XI में शामिल किया गया था। सैनी के पास तेज गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है और इसीलिए कप्तान रहाणे ने इन्हें बेहतर विकल्प समझा। अपने डेब्यू टेस्ट में सैनी ने 4 विकेट चटकाए थे।

#3 मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी ऑस्ट्रेलिया में ही भारत के लिए डेब्यू का मौका मिला था। शमी के चोटिल होने पर सिराज को इस प्रारूप में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न में अपना डेब्यू करते हुए सिराज ने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत की सीरीज जीत में अहम रोल निभाया।

Quick Links