#2 वॉशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। सुंदर को उनकी ऑलराउंड स्किल की वजह से टीम में चुना गया था। सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मौका मिला था और उन्होंने अपनी ऑलराउंड खेल से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 3 विकेट चटकाए, जिसमें स्टीव स्मिथ का अहम विकेट भी शामिल था। इसके बाद उन्होंने भारत की पहली पारी में बल्ले के साथ अहम 62 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सुंदर को एक विकेट मिला। मैच की चौथी पारी में भी उन्होंने 22 रन बनाये थे और लक्ष्य का पीछा करने में अपना योगदान दिया था।
#1 शुभमन गिल
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा करने और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वार्मअप मैचों में अच्छा करने के बाद शुभमन गिल को पहले टेस्ट के बाद पृथ्वी शॉ की जगह मौका दिया गया। गिल ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शानदार बल्लेबाजी की और उस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 80 रन बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल 35 रन बनाकर नाबाद रहे थे और भारत को जीत दिलाई थी। अगले टेस्ट मैच में गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इसके अलावा सीरीज के आखिरी टेस्ट में उन्होंने 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।