2. रवि शास्त्री और माइक व्हिटनी
Ad

भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री 1991/92 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहे थे, जब टीम के 12वें खिलाड़ी व्यक्ति माइक व्हिटनी को विकल्प क्षेत्ररक्षक के रूप में मैदान पर बुलाया गया। इस दौरान शास्त्री ने गेंद को मिड-ऑफ पर खेलकर रन लेने की कोशिश की, तब गेंद पर झपटते हुए व्हिटनी ने शास्त्री से कहा, "अगर दोबारा तुमने क्रीज से बाहर निकलने की कोशिश की तो मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा।"
इस पर शास्त्री ने तुरंत जवाब देते हुए कहा,"अगर तुम बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकते तो बारहवें खिलाड़ी नहीं होते!"
Edited by निशांत द्रविड़