3. जावेद मियांदाद और मर्व ह्यूज
Ad

ऑस्ट्रेलिया के मर्व ह्यूज अपने स्लेजिंग के लिए कुख्यात थे और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के साथ उनकी नोकझोक चर्चा का विषय बनी थी। 1991 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान, जब मियांदाद क्रीज पर बैटिंग कर थे, उन्होंने मर्व पर तंज़ कसते हुए कहा, "मर्व, तुम एक बस कंडक्टर जैसे लगते हो।"
मर्व उस समय चुप रहे लेकिन जब मियांदाद को उन्होंने आउट किया तो भाग कर वह मियांदाद के पास गए और चिल्लाते हुए कहा,"कृपया अपना टिकट दिखायें" और मियांदाद चुपचाप पवेलियन लौट गए।
Edited by निशांत द्रविड़