क्रिकेट इतिहास में स्लेजिंग की 7 रोचक घटनाएँ

Enter caption

4. सचिन तेंदुलकर और अब्दुल क़ादिर

Enter caption

मास्टर ब्लास्टर पर दुनिया भर के गेंदबाजों द्वारा स्लेजिंग के कई उदाहरणों मौजूद हैं लेकिन उन्होंने इसका जवाब हमेशा अपने बल्ले से दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में तेंदुलकर ने मुश्ताक़ अहमद को एक ओवर में दो गगनचुंबी छक्के लगाए।

इस पर पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल क़ादिर ने तेंदुलकर से कहा, "बच्चे को क्या मार रहा है? हिम्मत है तो मुझे मार के दिखा"

हालांकि सचिन ने इसका जवाब मुँह से नहीं बल्कि अपने बल्ले से दिया, जब अगले ओवर में क़ादिर गेंदबाज़ी करने आये तो सचिन ने उन्हें उस ओवर में 4 छक्के और एक चौके लगाया और अब्दुल क़ादिर की बोलती बंद कर दी।

App download animated image Get the free App now