किसी भी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा ख़ुशी तब मिलती है, जब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए खेलता है। दुनिया के करोड़ों बच्चों को ये सपना होता है, कि वह अपने देश की क्रिकेट टीम का कैप हासिल करे, लेकिन दुर्भाग्यवश इन करोड़ों बच्चों में से कुछ चुनिंदा खिलाड़ी इतिहास में अपना दर्ज कराते हैं।
हालांकि क्रिकेट में ऐसे भी मौके आये हैं, जब एक खिलाड़ी ने दो देशों का प्रतिनिधित्व किया है। उसके कई कारण भी रहे हैं। आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही 7 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने वनडे और टी-20 में दो देशों की तरफ से खेला है:
डर्क ननेस
डर्क ननेस ने साल 2005 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। जहां वह ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम विक्टोरिया की तरफ से खेलते थे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज़ ने जल्द ही वनडे और टी-20 में अपनी छाप छोड़ दी।
ननेस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही खेलना चाहते थे इसलिए उन्होंने नीदरलैंड की टीम में शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैदान में उतर पड़े। अपने माता-पिता की मदद से ननेस ने डच देश की नागरिकता ली। जहां साल 2009 के टी-20 विश्वकप के लिए उन्हें टीम में चुना गया। उसके बाद अगले ही साल ननेस को ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया। जहां अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के बदौलत 15 मैचों में ननेस ने 27 विकेट लिए।
Published 23 Jun 2017, 13:21 IST