7 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने 2 से ज़्यादा आईसीसी अवॉर्ड जीते हैं
आईसीसी अवॉर्ड की शुरुआत साल 2004 में हुई थी, ये आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। इस अवॉर्ड के लिए वोटिंग साल भर खुली रहती है। सितंबर से लेकर अगले एक साल तक की वोटिंग के ज़रिए नतीजे तय किए जाते हैं। जिन श्रेणियों में ये अवॉर्ड्स दिए जाते थे अब उसकी संख्या भी अब बढ़ चुकी है। मौजूदा वक़्त में 13 श्रेणियों में आईसीसी अवॉर्ड दिए जाते हैं। हांलाकि आईसीसी चयन समिति ये तय करती है कि अवॉर्ड के दावेदार कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे। विजेता एकेडमी के वोट के द्वारा किया जाता है, इस एकेडमी के सदस्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंपायर और रेफ़री होते हैं।दुनिया के कई मशहूर खिलाड़ी पिछले कुछ सालों में आईसीसी अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं। इनमें से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने ये अवॉर्ड 2 से ज़्यादा बार जीता है, (इसमें पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड्स शामिल नहीं हैं)। यहां हम ऐसे ही 7 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
#7 मिचेल जॉनसन

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर(2009) – वोटिंग पीरियड के दौरान मिचेल जॉनसन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 17 मैच में 3.12 की इकॉनमी रेट से 80 रन बनाए थे। उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 632 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल था। इस साल उनका कड़ा मुक़ाबला एमएस धोनी और गौतम गंभीर से था, लेकिन जॉनसन ने बाज़ी मार ली।
क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर (2014) – वोटिंग पीरियड के दौरान मिचेल जॉनसन ने 8 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 59 विकेट हासिल किए थे। वनडे की बात करें तो उन्होंने 16 मैच में 21 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने एबी डिविलियर्स, कुमार संगाकारा, एंजेलो मैथ्यूज़ और वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड जीता था।
1 / 7
NEXT