#6 स्टीव स्मिथ
क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर (2015) – वोटिंग पीरियड के दौरान स्टीव स्मिथ का टेस्ट में औसत 82.6 था और उन्होंने 1734 रन बनाए थे। ऐसे में टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड उन्हें मिलना लाज़िमी था। वनडे की बात करें तो उन्होंने 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में क़रीब 60 की औसत से 1200 रन बनाए थे टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर(2017) – वोटिंग पीरियड के दौरान उन्होंने 16 मैच में 78 की औसत से 1800 रन बनाए थे, जिसमें 8 सेंचुरी शामिल थी। इतने शानदार प्रदर्शन का मुक़ाबला कोई और नहीं कर पाया और स्मिथ इस अवॉर्ड के हक़दार बने।
Edited by Staff Editor