#4 एबी डीविलियर्स
वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर (2010) – वोटिंग पीरियड के दौरान उन्होंने प्रोटियाज़ टीम को 16 मैच में 10 मैच में जीत दिलाई थी। एबी डीविलियर्स ने 71 की औसत से 855 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने इस साल सचिन तेंदुलकर, शेन वॉटसन और रेयान हैरिस को हराया था। वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर(2014) - साल 2014 एबी डीविलियर्स के लिए शानदार रहा था। वोटिंग पीरियड के दौरान उन्होंने 73 की औसत से 879 रन बनाया था। हांलाकि इस दौरान वो कई बार अपने अर्धशतक को शतक में बदलने में नाकाम रहे थे। वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर(2015) - उस वक़्त वो दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान थे और उन्होंने लगातार दूसरे साल ये अवॉर्ड जीता था। 20 पारियों में उन्होंने 79 की औसत और 128.4 के स्ट्राइक रेट से 1265 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे।