#3 एमएस धोनी
वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर (2008) – वोटिंग पीरियड के दौरान उन्होंने 39 वनडे मैच में 1200 से ज़्यादा रन बनाए थे, इस दौरान उनका औसत 50 के क़रीब था। उनका स्ट्राइक रेट 82.46 था। विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने 62 शिकार किए थे, जिसमें 16 स्टंपिंग शामिल थे। वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर (2009) – एमएस धोनी ने साल 2009 में भी अपना जलवा बरक़रार रखा, वोटिंग पीरियड के दौरान उन्होंने 24 वनडे में 86.63 के स्ट्राइक रेट और 60.43 की औसत से 967 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 24 में से 17 मैच में जीत दिलाई थी। स्प्रिट ऑफ़ क्रिकेट (2011) – साल 2011 में नॉटिंघम टेस्ट के दौरान चाय से पहले आख़िरी गेंद पर इंग्लैंड टीम के इयान बेल ने गेंद को हिट कर दिया, उन्हें लगा कि गेंद 4 रन के लिए बाउंड्री पार कर गई है और वो पवेलियन की तरफ़ बढ़ने लगे। लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं की थी और फ़ील्डर ने बेल को रन आउट कर दिया। इंग्लैंड टीम ने धोनी से गुज़ारिश की और धोनी ने आउट की अपील वापस ले ली। इयान बेल फिर मैदान में बल्लेबाज़ी करने आ गए। धोनी के इस शानदार व्यवहार के लिए उन्हें स्प्रिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।