7 खिलाड़ी जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया 

Enter caption

#6 नाथू सिंह

Enter caption

नाथू सिंह भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से गुजर रहे हैं। नाथू सिंह आईपीएल में दो टीमों की ओर से खेल चुके हैं, किंतु उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम लोग ही जानते हैं। नाथू सिंह मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की टीम में शामिल रह चुके हैं। नाथू सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबले खेले, और इन तीन मुकाबलों में कुल मिलाकर उन्होंने 10 ओवर डाले। किंतु इस दौरान उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए और 5.86 की इकॉनमी से गेंदबाजी की।

#5 गुरिंदर सिंह

Enter caption

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 26 वर्षीय गुरिंदर सिंह ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस ट्रॉफी में मेघालय की टीम की ओर से खेले, जहां उनके रन बनाने का औसत अन्य बल्लेबाजों की तुलना में काफी अधिक था। गुरिंदर सिंह ने 6 मुकाबलों में कुल 207 रन बनाए, जहां इनका औसत रन स्‍कोर 103 था। गुरिंदर सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में सम्मिलित रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जबकि रणजी ट्रॉफी 2018-19 में वे मेघालय की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता