#2 सत्यजीत बचाव
यदि आप किसी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में नंबर वन गेंदबाज बनते हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम में चुने जाने की संभावनाएं भी अधिक होती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में सत्यजीत बचाव सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। सत्यजीत ने महाराष्ट्र टीम की ओर से खेलते हुए 12 मुकाबलों में कुल 20 विकेट लिए। यदि वह अपना प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रखते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका अवश्य मिलेगा।
#1 रोहन कदम
जहां एक तरफ सत्यजीत बचाव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, ठीक उसी प्रकार रोहन कदम इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। कर्नाटक टीम की ओर से खेलते हुए रोहन कदम ने कुल 12 मुकाबलों में 53 रन की औसत के साथ 536 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 रन का था।