7 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल से बाहर हो चुके हैं

हरभजन-रैना
हरभजन-रैना

Ad

आईपीएल शुरू होने की तमाम तैयारियां पूरी होने के बाद अब कार्यक्रम भी आ गया है। कई खिलाड़ी इस बार आईपीएल को लेकर उत्साहित हैं तो कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट में खेलना सही नहीं लगा। इन सबके बीच दर्शकों को आईपीएल का इंतजार हर साल की तरह इस साल भी रहा और तमाम बाधाओं के बाद भी टूर्नामेंट शुरू होने का रास्ता भी साफ़ हो गया है। हर टीम में कोई न कोई बेहतरीन खिलाड़ी इस बार जरुर है।

नए खिलाड़ियों में आईपीएल को लेकर ख़ासा उत्साह है। वहीँ पुराने खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो ज्यादा खुश नहीं है। सुरेश रैना ने पारिवारिक कारणों से आईपीएल नहीं खेलने का फैसला लिया। दूसरी तरफ हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों से आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला लिया। इन दोनों के जाने से चेन्नई सुपरकिंग्स को ख़ासा नुकसान होना है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी अलग-अलग कारणों से आईपीएल में नहीं खेलने का निर्णय बता चुके हैं। इनमें कुछ खिलाड़ियों की जगह नए नामों को भी शामिल कर लिया गया है। अलग अलग देशों से कुल 7 खिलाड़ी आईपीएल से नाम वापस ले चुके हैं। कई खिलाड़ी पारिवारिक कारणों का हवाला देकर हते हैं। सभी खिलाड़ियों की लिस्ट नीचे दी गई है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल का पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित

आईपीएल से बाहर हुए खिलाड़ी

सुरेश रैना (चेन्नई सुपरकिंग्स)

हरभजन सिंह (चेन्नई सुपरकिंग्स)

लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)

जेसन रॉय (दिल्ली कैपिटल्स)

क्रिस वोक्स (दिल्ली कैपिटल्स)

हैरी गर्नी (कोलकाता नाइटराइडर्स)

केन रिचर्डसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

बाहर हुए कुछ खिलाड़ियों की जगह नए नाम शामिल किये गए हैं लेकिन कई टीमें खिलाड़ी तलाश ही रही हैं। लसिथ मलिंगा की जगह जेम्स पैटिनसन क्रिस वोक्स की जगह एनरिक नॉर्टजे, केन रिचर्डसन की जगह एडम जैम्पा और जेसन रॉय की जगह डेनियल सैम्स को शामिल किया गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स में अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications