भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा अच्छे से मनवाया है। मौजूदा दौर में उनसे बेहतर सलामी बल्लेबाज शायद ही कोई और होगा। 2007 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट 2013 चैंपियंस ट्रॉफी रहा। इसके बाद से वो वनडे और टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने लगे।
इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है, रोहित शर्मा अब तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के ओपनर बन चुके हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में रोहित शर्मा ने अभी तक 364 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 39 शतक भी लगाए हैं। वनडे में उन्होंने 29, टेस्ट में 6 और टी20 में उनके नाम 4 शतक हैं।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में रोहित शर्मा कई खिलाड़ियों के साथ खेले हैं। इस आर्टिकल में ऐसे 7 खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे, जिनके साथ रोहित शर्मा खेले हैं, लेकिन आप उन्हें नहीं जानते।
#) रमेश पोवार
भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 31 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 40 विकेट चटकाए। रमेश पोवार भारत के लिए आखिरी बार 2 अक्टूबर 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। रोहित शर्मा के साथ रमेश पोवार पहला मैच 26 जून 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे।