भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाया। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला। इस बीच सचिन ने 33,000 से ज्यादा रन बनाए और साथ ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 100 शतक भी हैं। 51 शतक उन्होंने टेस्ट में लगाए, तो वनडे में उन्होंने 49 शतक लगाए।
सचिन तेंदुलकर ने 2011 में पहला वर्ल्ड कप जीता और इसके अलावा वो धोनी की कप्तानी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 7 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनके साथ सचिन तेंदुलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, जिनके नाम आप शायद नहीं जानते होंगे।
1- संजय राउल: संजय राउल भारत के लिए 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट लिया। सचिन तेंदुलकर के साथ राउल पहली बार 20 सितंबर 1998 को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में खेले थे और यह उनके करियर का आखिरी मैच था।
2- आशीष कपूर: भारत के लिए आशीष कपूर 4 टेस्ट और 17 वनडे मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 140 रन बनाए हैं और 14 विकेट लिए। सचिन तेंदुलकर के साथ उन्होंने पहली बार 10-14 दिसंबर तक मोहाली में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट में खेले थे।
3- गोपाल शर्मा: भारत के लिए गोपाल शर्मा 5 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए और 20 विकेट चटकाए। सचिन तेंदुलकर के साथ गोपाल शर्मा पहला मुकाबला 23-27 नवंबर तक चंडीगढ़ में श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट में खेले थे।
4- पंकज धर्मानी: 23 अक्टूबर 1996 को जयपूर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे में सचिन तेंदुलकर के साथ खेला गया मैच पंकज धर्मानी के करियर का पहला और आखिरी मैच साबित हुआ।
5- नोएल डेविड: भारत के लिए नोएल डेविड 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए और 9 रन बनाए। 27 अप्रैल 1997 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ डेविड अपना पहला मुकाबला खेले थे।
6- अरशद आयुब: अरशद आयुब भारत के लिए 13 टेस्ट और 32 वनडे मुकाबले खेले। इस बीच उन्होंने 72 विकेट भी लिए। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना डेब्यू 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में किया था, आयुब इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
7- जेकब मार्टिन: भारत के लिए जेकब मार्टिन ने 10 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 158 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर के साथ जेकब मार्टिन के साथ पहला मुकाबला 12 जनवरी 2000 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे।