7 ऐसे रिकॉर्ड्स जो एमएस धोनी आने वाले समय में तोड़ सकते हैं

# कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड
AUCKLAND, NEW ZEALAND - JANUARY 25: MS Dhoni of India settles down his team during the One Day International match between New Zealand and India at Eden Park on January 25, 2014 in Auckland, New Zealand. (Photo by Anthony Au-Yeung/Getty Images)

एमएस धोनी ने भारत के कप्तान के रूप में अब तक 324 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 60 टेस्ट, 194 वनडे और 70 टी-20 मैच शामिल हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए 324 मैच खेले हैं। इस समय धोनी और पोंटिंग दोनों ने कप्तान के रूप में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। धोनी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है और इसके लिए उन्हें बस एक मैच और टीम इंडिया के कप्तान के रूप में खेलना होगा। कप्तान के रूप में खेले गए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच

कप्तान देश/ टीम मैच
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया/ आईसीसी वर्ल्ड इलेवन 324
एमएस धोनी इंडिया 324
स्टेफन फ्लेमिंग न्यूज़ीलैंड 303
ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका/ आईसीसी वर्ल्ड इलेवन/ अफ्रीका इलेवन 286
एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया 271
अर्जुन रणतुंगा श्रीलंका 249
Edited by Staff Editor