रिकी पोंटिंग ने अब तक 230 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए 123 छक्के लगाए है, जोकि किसी भी कप्तान द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के भी हैं। इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने कप्तान रहते 194 मैच में 121 छक्के लगाए है। धोनी अगर इंडिया के लिए वनडे में 3 छक्के और लगाते हैं तो यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जाएगा। कप्तान टीम मैच छक्के रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया/ आईसीसी वर्ल्ड इलेवन 230 123 एमएस धोनी इंडिया 194 121 सौरव गांगुली इंडिया/ एशिया 147 115 एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 87 111 ब्रैंडन मैककुलम न्यूज़ीलैंड 62 82