एमएस धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इंडिया और एशिया इलेवन की तरफ से 447 पारियां खेली हैं, जोकि किसी भी विकेटकीपर द्वारा खेली गई दूसरी सर्वाधिक पारी हैं, उनके साथ ही साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर ने भी 447 पारियां खेली हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कुमार संगाकारा हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 474 पारियां खेली हैं, वो इस बीच श्रीलंका/एशिया इलेवन और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा रहे। विकेटकीपर टीम सबसे ज्यादा पारियाँ कुमार संगकारा श्रीलंका/एशिया इलेवन/आईसीसी वर्ल्ड इलेवन 474 मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका/अफ्रीका इलेवन/आईसीसी वर्ल्ड इलेवन 447 एमएस धोनी इंडिया/एशिया इलेवन 447 एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया,आईसीसी वर्ल्ड इलेवन 424 इयान हीली ऑस्ट्रेलिया 302