एमएस धोनी एकमात्र भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को आईसीसी के तीनों प्रमुख टूर्नामेंट्स के खिताब जिताए। इसकी शुरुआत 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 से हुई, फिर 2011 वर्ल्ड कप और फिर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ धोनी ने तीनों खिताब जीते। मगर क्या आप जानते है कि इन सबकी शुरुआत महान बल्लेबाज की सलाह से हुई? सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी जब महान बल्लेबाज वेस्टजोन की तरफ से खेल रहे थे और धोनी 12वे खिलाड़ी थे। सचिन ने मैच विजयी 199* रन की पारी के दौरान पानी का इशारा किया और धोनी ने उन्हें पानी पिलाया। इसके बाद से धोनी ने सचिन को प्रभावित किया और जब भारत के नए कप्तान खोजने की बारी आई, धोनी के नाम की सिफारिश किसी और ने नहीं बल्कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन ने की। जब 2007 में भारतीय टीम के अगले कप्तान की बात उठी तो सचिन ने धोनी को उनके शांत स्वाभाव के कारण और खिलाड़ियों के साथ बात करने की क्षमता को देखते हुए नाम की सिफारिश कर दी। और भारतीय क्रिकेट के लिए यह कितना महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।