#) भारत vs न्यूजीलैंड (चेन्नई, 11 सितंबर 2012 दूसरा टी20)
11 सितंबर 2012 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई में सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 खेला गया। कैंसर से वापसी के बाद युवी का यह पहला मैच था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन मैकलम की 91 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 167-5 का स्कोर खड़ा किया।
168 रनों का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली की शानदार 70 रनों की पारी की बदौलत मजबूत शुरुआत की, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम के ऊपर दबाव आ गया। युवराज सिंह एक छोर से अच्छा कर रहे थे, लेकिन धोनी (23 गेंदों में 22 रन) का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे का रहा। आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 13 रनों की दरकार थी। युवी चौथी गेंद पर आउट हो गए और अंत में लास्ट गेंद पर टीम को 4 रन बनाने थे, लेकिन टीम सिर्फ 2 रन बना पाई और एक रन से इस मैच को हार गई।