#) भारत vs इंग्लैंड (एजबेस्टन, 7 सितंबर 2014 एकमात्र टी20)
7 सितंबर 2014 को भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इयोन मॉर्गन के 71 रनों की पारी की बदौलत 180-7 का स्कोर खड़ा किया और भारत को जीतने के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत ने विराट कोहली की 66 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत खुद को मैच में बनाए रखा। आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 17 रनों की दरकार थी। धोनी ने पहली चार गेंदों पर 12 रन बना लिए थे। हालांकि उन्होंने तीसरी और पांचवीं गेंद पर सिंगल नहीं लिया, जिसके बाद आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 5 रन चाहिए थे। हर कोई धोनी से छक्के की उम्मीद कर रहा था, लेकिन धोनी सिर्फ एक रन ही ले पाए और भारत 3 रनों से इस मैच को हार गया।
Edited by मयंक मेहता