#) भारत vs ऑस्ट्रेलिया (विशाखापट्टनम, 24 फरवरी 2019 पहला टी20)
Ad

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर 24 फरवरी 2019 को सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी और अंत में धोनी के 37 गेंदों में 29 रनों की पारी की बदौलत 126-7 का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार चटकाए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 14 रनों की दरकार थी और उनके तीन विकेट श्रेष थे। पैट कमिंस और झाई रिचर्डसन ने पहली 5 गेंदों पर 12 रन बना लिए थे और आखिरी गेंद पर उन्हें जीतने के लिए दो रनों की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया ने दो रन लेते हुए भारत को 3 विकेट से हराकर आखिरी गेंद पर इस मैच को जीत लिया।
Edited by मयंक मेहता