भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ओवल में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने सातवीं बार वनडे क्रिकेट में 10 विकेटों से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।
ओवल में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 25.2 ओवर में सिर्फ 110 रन पर ही समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 7.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए भारत ने 18.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
ये सातवीं बार है जब इंडियन टीम ने वनडे में 10 विकेटों से जीत हासिल की। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टीम को 10 विकेट से जीत मिली है। हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम ने कब-कब वनडे में 10 विकेटों से मुकाबला जीता।
भारतीय टीम ने सातवीं बार 10 विकेटों से हासिल की जीत
1.भारतीय टीम ने पहली बार 1975 में 10 विकेटों से मैच जीता था। लीड्स में खेले गए उस मैच में भारत ने ईस्ट अफ्रीका को हराया था। भारत ने बिना किसी नुकसान के 123 रन बनाकर मुकाबला जीता था।
2.इसके बाद 1984 में शारजाह में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेटों से मात दी थी। टीम ने बिना किसी नुकसान के 94 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
3.वहीं 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में टीम इंडिया ने 10 विकेटों से मुकाबला जीता था।
4.जिम्बाब्वे के खिलाफ 1998 में टीम ने बिना किसी नुकसान के 197 रन बनाकर 10 विकेटों से मैच जीता था।
5.केन्या को भारतीय टीम ने 2001 में खेले गए मैच में 10 विकेटों से हराया था।
6.वहीं 2016 में एक बार फिर जिम्बाब्वे को 10 विकेटों से शिकस्त दी।
7.इंग्लैंड को टीम ने 2022 में 10 विकेटों से हराया।