शाहिद अफरीदी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 7 बड़े लम्हे

5. अप्रैल 2005 में कानपुर वनडे मैच में भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर 102 रनों की पारी
afridiiiii

2005 में कानपुर वनडे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 249 रन ही बना सकी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि आज शाहिद अफरीदी इतनी खतरनाक बल्लेबाजी करेंगे। लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहिद अफरीदी ने उस मैच में 45 गेंदो पर 102 रन ठोंक डाले। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए मैदान के चारो कोने में शॉट लगाए। इस पारी के दौरान अफरीदी ने 10 चौके और 9 छक्के लगाए। पहले विकेट के लिए अफरीदी ने 131 रनों की मजबूत साझेदारी की। अफरीदी के इस तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान वो मैच आसानी से जीत गया। इस वजह से पाकिस्तान सीरीज में भी 3-2 से लीड लेने में सफल रहा।