#2 सर जडेजा या कोई योद्धा?
Ad
रवीद्र जडेजा को अच्छा खिलाड़ी कहना ही काफी नहीं होगा, क्योंकि वो बाकी खिलाड़ियों से थोड़ा हटके ही हैं। वो सही में एक गेम चेंजर हैं, उनका अपने घोड़े के प्रति प्यार हम सबको पता है। इस फोटो में जडेजा पूरी रफ्तार से घोड़े के ऊपर भाग रहे हैं। उनके तीन घोड़े गंगा, केसर और धनराज में से ये कौन सा घोडा है कहा नहीं जा सकता है। जडेजा के अनुसार,"केसर, चेतेश्वर पुजारा है। वो चेतेश्वर की तरह ही काफी शांति से काम करती है। और गंगा हमारी टीम के सबसे शरारती खिलाड़ी की तरह है।"
Edited by Staff Editor