# क्लास-यान वैन नूर्टविक (नीदरलैंड्स)
1996 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले क्लास-यान वैन नूर्टविक ने फेको क्लोपेनबर्ग की तरह ही अपना मैच नामीबिया के खिलाफ खेला था। ब्लोमफोंटिन के उस मैच में नूर्टविक ने 134 रनों की नाबाद पारी खेली थी और नीदरलैंड्स की 64 रनों की जीत में अहम योगदान दिया था। हालाँकि इस पारी के अलावा उनका वनडे करियर कुछ ख़ास नहीं रहा।
# जेम्स मार्शल (न्यूजीलैंड)
2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले जेम्स मार्शल ने अपना आखिरी वनडे 2008 में आयरलैंड के खिलाफ खेला। उस मैच में जेम्स मार्शल ने 141 गेंदों में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी और ब्रेंडन मैकलम (166) के साथ पहले विकेट के लिए 274 रन जोड़े थे। एबरडीन में न्यूजीलैंड ने पहली बार 400 का आंकड़ा पार किया था और 402/2 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने 290 रनों से जीत हासिल की, जो आज भी वनडे में सबसे ज्यादा रनों से जीत के मामले में विश्व रिकॉर्ड है।
# रयान टेन डोशेट (नीदरलैंड्स)
रयान टेन डोशेट ने 2006 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। कोलकाता में नीदरलैंड्स ने रयान टेन डोशेट (106) के शतक की मदद से 306 रन बनाये, जिसके जवाब में आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग के शतक की मदद से सिर्फ 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वर्ल्ड कप के बाद डोशेट ने संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन 2018 में उन्होंने फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। हालाँकि वापसी के बाद उन्हें वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है और इसी वजह से इस लिस्ट में उनका नाम शामिल है।
# राइली रूसो (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2014 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले राइली रूसो ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला। जनवरी 2017 में उन्होंने हैंपशायर के साथ कोलपैक डील साइन की और इस वजह से उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया।
केपटाउन में अपने आखिरी वनडे में राइली रूसो ने 118 गेंदों में 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसके जवाब में डेविड वॉर्नर में 173 रनों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम 296 रन ही बना सकी और दक्षिण अफ्रीका ने 5-0 से उनका वाइटवॉश किया था।