टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 8 भाईयों की जोड़ी

#7 इरफ़ान पठान और युसूफ पठान

पठान भाईयों ने पहली बार एक साथ 2007 टी20 विश्वकप के फाइनल में खेला था, जहाँ पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम विजेता बनी थी। उस समय इरफ़ान पठान टीम के मुख्य खिलाड़ी थे वहीं युसूफ को चोटिल वीरेंदर सहवाग की जगह पर मौका मिला था। युसूफ ने फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाएं वहीं इरफ़ान ने गेंदबाजी में 16 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। उसके बाद भी दोनों भाईयों ने कई मौकों पर एक साथ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला लेकिन सबसे यादगार मैच रहा 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में। मैच में भारत को जीत के लिए 29 गेदों में 57 रनों की जरूरत थी जबकि सिर्फ 3 विकेट बचे थे। दोनों भाईयों ने जीत की जिम्मेदारी उठाई और युसूफ ने 16 गेंद में नाबाद 33 और इरफ़ान ने 10 गेंद में नाबाद 22 रन बनाये। इन पारियों की मदद से भारत ने 4 गेंद बाकि रहते जीत हासिल कर ली।

App download animated image Get the free App now