#3 डेविड हसी और माइक हसी (ऑस्ट्रेलिया)
दोनों हसी भाई सीमित ओवरों के खेल के शानदार खिलाड़ी थे। मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर माइक हसी की गिनती क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर में होती है। एक समय टेस्ट और वनडे दोनों में ही उनका बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर का था। छोटे भाई डेविड हसी सीमित ओवरों के खेल के खिलाड़ी माने जाते थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 69 वनडे और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये। वह लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे। टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ी है और 6 विश्वकप कप में सिर्फ एक बार ही फाइनल तक पहुँच पाई है। साल 2010 में जब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची थी उस समय सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ माइक हसी ने ताबरतोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
Edited by Staff Editor