#2 कामरान अकमल और उमर अकमल (पाकिस्तान)
कुछ साल पहले तक दोनों ही अकमल भाई पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। दोनों ही भाई छोटे फॉर्मेट के विस्फोटक खिलाड़ी माने जाते हैं। बड़े भाई कामरान ने अपना डेब्यू मैच साल 2002 में खेला था और उन्हें मोईन खान का विकल्प माना जा रहा था। उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी और विकेट के पीछे भी उनसे काफी गलतियां हो रही थी। छोटे भाई उमर अकमल ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अपने खेल से अभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा लेकिन ज्यादा समय तक वह फॉर्म बरकरार नहीं रख पाये। कामरान अभी 36 के हैं और उनमें ज्यादा क्रिकेट नही बची है लेकिन 28 वर्षीय उमर के पास अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का मौका है।
Edited by Staff Editor