वीरेंदर सहवाग एक क्रिकेटर है, पर उनकी दिलचस्पी दूसरे खेलों में भी पूरी है। तो जभी भी कोई खिलाड़ी कोई उपलब्धि हासिल करता है, तो दिल्ली का यह खिलाड़ी उनकी तारीफ में ज़रूर कुछ कहता है। जब भारत की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नहवाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, उनकी चारों तरफ से खूब तारीफ हुई थी। हालांकि सहवाग ने उनकी अपने ही अंदाज़ में तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया
6- वाईफाई के उपयोग के लेकर37 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर बस खेल से संबंधित ट्वीट्स नहीं करते, बल्कि वो आम जिंदगी से संबंधित ट्वीट भी करते हैं। इसी साल जून में वाईफ़ाई को लेकर भी ट्वीट किया, कैसे इससे हमारी नींद प्रभावित होती है। सहवाग ने ट्वीट किया कि "आंखे बंद करने से नहीं, टेंशन खत्म होने से नहीं, थकने से नहीं, बल्कि वाईफाई बंद होने से नींद आती है। "
5- केविन पीटरसन के जन्मदिन परवीरेंदर सहवाग अपने साथी खिलाड़ियों को अपने ही अंदाज़ में जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं। सहवाग उसमें थोड़ा मज़ाक और ह्यूमर डाल देते हैं। केविन पीटरसन सहवाग के साथ दिल्ल डेयरडेविल्स में खेल चुके हैं। और जब उनका जन्मदिन आया, तब सहवाग ने उन्हें आईपीएल की याद दिला दी। उन्होंने ट्वीट किया
4- सेरेना विलियम्स के विम्बलडन जीतने परसहवाग की दिलचस्पी दूसरों खेलों में भी है, यह बात किसी से भी छुपी नहीं है। पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स के विम्बलडन जीतने पर ट्वीट कर उनको बधाई दी। उन्होने ट्वीट किया
3- नो टोबैको डेसहवाग ने ट्विटर का इस्तेमाल जागरूकता फैलाने के लिए भी किया है। हाल ही में नेचुरल योगा डे पर योगा की महत्व के बारें में बताया। सहवाग ने नो टोबैको डे पर ह्यूमर अंदाज़ में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया कि स्मोक को कार से, इंसान की ज़िंदगी से और हर जगह से बंद होना चाहिए। इस ट्वीट के बाद फैंस ने उनको सराहा।
2- धोनी के जन्मदिन परसहवाग लोगों को जन्मदिन की बधाई देने में सबसे आगे रहते है और उन्हें अपने ही अंदाज़ में विश करते है। इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ ने भारतीय कप्तान एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर शानदार तरीके से बधाई दी और उसमें ह्यूमर भी था। . उन्होंने ट्वीट किया
1- शोएब अख्तर की एक फोटो परपिछले साल जब सचिन ब्लास्टर की टीम में सहवाग और शोएब अख़्तर एक साथ खेले थे, तब से ही उन दोनों की दोस्ती देखने लायक है। सहवाग हमेशा ही शोएब की टांग खींचते रहते है और पाकिस्तानी क्रिकेटर हमेशा ही, उसे मज़ाक में ले जाते है। दो महीने पहले अख्तर ने एक फोटो डाली, जिसमें पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी थे, यह उनके करियर की शुरुआत की फोटो थी। उन्होंने लिखा ड्रीम टीम और पाकिस्तान की सबसे अच्छी टीम। इसके बाद सहवाग को मज़ाक करने का मौका मिल गया। उन्होंने ट्वीट किया