आज के समय में भारतीय क्रिकेटर्स लगातार सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। कुछ तो लगातार फैंस से जुड़े रहते हैं , तो कुछ कभी कबार ही फैंस के बीच आते हैं। ट्विटर एक ऐसा ज़रिया है, जिसे हर एक क्रिकेटर इस्तेमाल करता हैं फैंस से जुड़े रहने के लिए।
भारतीय क्रिकेटर्स में से पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग लगातार ट्विटर के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। सहवाग ट्विटर का कुछ ज्यादा ही उपयोग करते हैं और कभी-कभी तो वो अपने ही अंदाज़ में शानदार ट्वीट्स भी करते हैं।
फिर चाहे वो किसी साथी खिलाड़ी का जन्मदिन हो या फिर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड हो, सहवाग के पास हमेशा ही कहने के लिए कुछ न कुछ होता ही है। उनके कुछ ट्वीट्स पर तो आप अपनी हसी भी नहीं रोक सकते।
सहवाग द्वारा किए गए 8 मज़ेदार ट्वीट्स :
8- आईपीएल 2016 में केकेआर के गेंदबाजों को लेकर
सहवाग इस समय किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर है, लेकिन उनका ध्यान बाकी टीमों के मैच से बिल्कुल नहीं हटा। इसके साथ ही सहवाग ने उन मैच को लेकर ट्वीट्स भी किए।
सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के बाद, सहवाग ने मस्ती करने का मन बनाया और ट्वीट किया कि केकेआर की टीम में होल्डर और मोर्ने मोर्केल दोनों ही हैं और उसके साथ उन्होंने मोर्ने मोर्केल होल्डर की फोटो भी डाल दी।
कुछ फैंस ने इसे एक मज़ाक के तौर पर लिया, तो कुछ ने सहवाग को पंजाब की बुरी फॉर्म पर ध्यान देने के लिए कहा।
KKR bowling attack
Holder and Morne#KKRvSRHpic.twitter.com/vTfkuPanpP
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 25 May 2016
1 / 8
NEXT