वीरेंदर सहवाग द्वारा किए गए 8 मजेदार ट्वीट्स

sehwag-1468329864-800
आज के समय में भारतीय क्रिकेटर्स लगातार सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। कुछ तो लगातार फैंस से जुड़े रहते हैं , तो कुछ कभी कबार ही फैंस के बीच आते हैं। ट्विटर एक ऐसा ज़रिया है, जिसे हर एक क्रिकेटर इस्तेमाल करता हैं फैंस से जुड़े रहने के लिए।
भारतीय क्रिकेटर्स में से पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग लगातार ट्विटर के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। सहवाग ट्विटर का कुछ ज्यादा ही उपयोग करते हैं और कभी-कभी तो वो अपने ही अंदाज़ में शानदार ट्वीट्स भी करते हैं। फिर चाहे वो किसी साथी खिलाड़ी का जन्मदिन हो या फिर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड हो, सहवाग के पास हमेशा ही कहने के लिए कुछ न कुछ होता ही है। उनके कुछ ट्वीट्स पर तो आप अपनी हसी भी नहीं रोक सकते। सहवाग द्वारा किए गए 8 मज़ेदार ट्वीट्स : 8- आईपीएल 2016 में केकेआर के गेंदबाजों को लेकर सहवाग इस समय किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर है, लेकिन उनका ध्यान बाकी टीमों के मैच से बिल्कुल नहीं हटा। इसके साथ ही सहवाग ने उन मैच को लेकर ट्वीट्स भी किए। सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के बाद, सहवाग ने मस्ती करने का मन बनाया और ट्वीट किया कि केकेआर की टीम में होल्डर और मोर्ने मोर्केल दोनों ही हैं और उसके साथ उन्होंने मोर्ने मोर्केल होल्डर की फोटो भी डाल दी। कुछ फैंस ने इसे एक मज़ाक के तौर पर लिया, तो कुछ ने सहवाग को पंजाब की बुरी फॉर्म पर ध्यान देने के लिए कहा।
7- साइना नहवाल के ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने पर sehwag-1-1468329915-800

वीरेंदर सहवाग एक क्रिकेटर है, पर उनकी दिलचस्पी दूसरे खेलों में भी पूरी है। तो जभी भी कोई खिलाड़ी कोई उपलब्धि हासिल करता है, तो दिल्ली का यह खिलाड़ी उनकी तारीफ में ज़रूर कुछ कहता है। जब भारत की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नहवाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, उनकी चारों तरफ से खूब तारीफ हुई थी। हालांकि सहवाग ने उनकी अपने ही अंदाज़ में तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया

6- वाईफाई के उपयोग के लेकर 01sehwag-1468330320-800

37 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर बस खेल से संबंधित ट्वीट्स नहीं करते, बल्कि वो आम जिंदगी से संबंधित ट्वीट भी करते हैं। इसी साल जून में वाईफ़ाई को लेकर भी ट्वीट किया, कैसे इससे हमारी नींद प्रभावित होती है। सहवाग ने ट्वीट किया कि "आंखे बंद करने से नहीं, टेंशन खत्म होने से नहीं, थकने से नहीं, बल्कि वाईफाई बंद होने से नींद आती है। "

5- केविन पीटरसन के जन्मदिन पर sehwag-kp-1468329715-800

वीरेंदर सहवाग अपने साथी खिलाड़ियों को अपने ही अंदाज़ में जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं। सहवाग उसमें थोड़ा मज़ाक और ह्यूमर डाल देते हैं। केविन पीटरसन सहवाग के साथ दिल्ल डेयरडेविल्स में खेल चुके हैं। और जब उनका जन्मदिन आया, तब सहवाग ने उन्हें आईपीएल की याद दिला दी। उन्होंने ट्वीट किया

4- सेरेना विलियम्स के विम्बलडन जीतने पर sehwag-3-1468330220-800

सहवाग की दिलचस्पी दूसरों खेलों में भी है, यह बात किसी से भी छुपी नहीं है। पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स के विम्बलडन जीतने पर ट्वीट कर उनको बधाई दी। उन्होने ट्वीट किया

3- नो टोबैको डे sehwag-2-1468330106-800

सहवाग ने ट्विटर का इस्तेमाल जागरूकता फैलाने के लिए भी किया है। हाल ही में नेचुरल योगा डे पर योगा की महत्व के बारें में बताया। सहवाग ने नो टोबैको डे पर ह्यूमर अंदाज़ में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया कि स्मोक को कार से, इंसान की ज़िंदगी से और हर जगह से बंद होना चाहिए। इस ट्वीट के बाद फैंस ने उनको सराहा।

2- धोनी के जन्मदिन पर sehwag-dhoni-1468329599-800

सहवाग लोगों को जन्मदिन की बधाई देने में सबसे आगे रहते है और उन्हें अपने ही अंदाज़ में विश करते है। इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ ने भारतीय कप्तान एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर शानदार तरीके से बधाई दी और उसमें ह्यूमर भी था। . उन्होंने ट्वीट किया

1- शोएब अख्तर की एक फोटो पर sehwag-akhtar-1468329535-800

पिछले साल जब सचिन ब्लास्टर की टीम में सहवाग और शोएब अख़्तर एक साथ खेले थे, तब से ही उन दोनों की दोस्ती देखने लायक है। सहवाग हमेशा ही शोएब की टांग खींचते रहते है और पाकिस्तानी क्रिकेटर हमेशा ही, उसे मज़ाक में ले जाते है। दो महीने पहले अख्तर ने एक फोटो डाली, जिसमें पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी थे, यह उनके करियर की शुरुआत की फोटो थी। उन्होंने लिखा ड्रीम टीम और पाकिस्तान की सबसे अच्छी टीम। इसके बाद सहवाग को मज़ाक करने का मौका मिल गया। उन्होंने ट्वीट किया

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now