भारतीय क्रिकेट इतिहास की 8 यादगार साझेदारियां जो फ़ैन्स के ज़ेहन में आज भी हैं ज़िंदा

FEATURE

#6 वीवीएस लक्ष्मण-राहुल द्रविड़, 2001

VVS-DRAVID

2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मैच था। इस मैच में लक्ष्मण और द्रविड़ की 376 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की। भारत 232/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था, जब द्रविड़ और लक्ष्मण ने आकर मध्यक्रम को संभाला। इस समय तक दर्शकों को शायद अंदाजा भी नहीं होगा कि वे एक ऐतिहासिक पारी के साक्षी होने वाले हैं। दूसरी पारी में लक्ष्मण को प्रमोट करके तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। उन्होंने अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया और 281 रनों की बेमिसाल पारी खेली। उस समय तक टेस्ट में यह किसी भी भारतीय का सर्वाधिक निजी स्कोर था। दूसरे छोर पर राहुल द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने चौथे दिन एक भी विकेट नहीं गंवाया और भारत को जीत हासिल हुई।