#4 वीरेंदर सहवाग – राहुल द्रविड़

2006 में 16 जनवरी को वीरू पाजी और द्रविड़ की जोड़ी ने विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप को लगभग तोड़ ही दिया था। कोई भी मुकाम हो, वीरेंदर सहवाग अपने आक्रामक खेल के रवैये से समझौता नहीं करते। यह जोड़ी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 3 रन दूर थी, जब वीरू पाजी ने अपना लोकप्रिय अपर-कट लगाया और दुर्भाग्यवश कैच आउट हो गए और सहवाग-द्रविड़ की जोड़ी एक विश्व रिकॉर्ड बनाते-बनाते रह गई। इस पारी को याद रखने की कई अहम वजहें हैं। सहवाग ने अपनी एक निर्दयी बल्लेबाज की छवि को बरकरार रखते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जमाया। दिलचस्प है कि सहवाग ने अपना दोहरा शतक भी उसी शॉट (अपर-कट) से पूरा किया था, जिसे खेलते हुए वह आउट हुए। सहवाग और द्रविड़ ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा दिया था।