#3 सचिन तेंदुलकर – मोहम्मद अज़हरूद्दीन, 1997 (केप टाउन)

1997 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत बैकफुट पर था। दक्षिण अफ्रीका के पास ऐलन डॉनल्ड, ब्रायन मैकमिलन, पॉल ऐडम्स और शॉन पोलक जैसे खतरनाक गेंदबाज थे। पिच बहुत तेज थी और प्रोटियाज़ गेंदबाजों ने भारत को 58/5 के स्कोर पर ला खड़ा किया था। पहली पारी में मेजबान टीम ने 529 रन बनाए थे और भारत अभी 471 रन पीछे था। भारत को विदेशी धरती पर एक और करारी हार सामने दिख रही थी, लेकिन दो दिग्गजों सचिन और अजहर के दिमाग में कुछ और ही योजना थी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 222 रनों की साझेदारी की। सचिन ने 169 और अजहर ने 115 रनों की पारियां खेलीं। हालांकि, भारत यह मैच हार गया, लेकिन इस पारी ने भारतीय बल्लेबाजी का सम्मान बरकरार रखा। इतने खतरनाक गेंदबाज़ी अटैक के खिलाफ सचिन ने अपनी पारी में 26 चौके लगाए। इसका मतलब सचिन ने 169 रनों की पारी में 104 रन बाउंड्रीज लगाकर बनाए। अजहर ने अपनी पारी में 19 बाउंड्रीज लगाईं।