#2 युवराज सिंह – महेंद्र सिंह धोनी, 2017
Ad

मौका था, जनवरी 2017 में कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच का। युवी-माही की जोड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी। इससे पहले भारत 3 विकेट गंवाकर सिर्फ 25 रनों के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था और फिर क्रीज पर युवी का साथ देने उतरे पूर्व कप्तान धोनी। यह वनडे टीम में युवराज की वापसी का मौका भी था। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की। युवराज ने 150 रनों की पारी खेली, वनडे मैच में ये उनका सर्वाधिक स्कोर है। युवराज ने शानदार वापसी दर्ज की थी। युवी ने अपनी पारी में 21 चौके और 3 छक्के लगाए। पिछली पारियों की तरह यह पारी सिर्फ आंकड़ों की वजह से नहीं, बल्कि जरूरत के समय की वजह से भी यादगार है।
Edited by Staff Editor