3. केमार रोच से खफा हुये जैकस कालिस
केमार रोच वेस्टइंडीज के लिए आग उगल रहे थे, वो 2010 में बरबाडोस टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के सभी बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ा रहे थे, और कप्तान ग्रीम स्मिथ के गले पर बाउंसर भी मारा था। उनके पास महान ऑल-राउंडर जैकस कैलिस के लिए भी कुछ खास था, जो आमतौर पर कुछ भी गलत स्वीकार नहीं करते हैं। कैलिस को 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज बाउंसर से परेशान करने के बाद दोनों ने कुछ गलत शब्द आपस में एक दूसरे को कहे, बार में चंद्रपॉल और अंपायर ने बीच बचाव किया। दक्षिण अफ्रीकी ऑल-राउंडर की सच में बेइज्जती हुई और उनके हाथों से ये दिखाई भी दिया। मैच के बाद जब आपस में हाथ मिलाते हैं, तब एबी डीविलियर्स बीच में आए।
Edited by Staff Editor