4. महेला जयवर्धने की माइकल क्लार्क के साथ जबानी लड़ाई
यह ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत की और बढ़ रही थी और श्रीलंका दूसरी पारी में 317 पर 6 विकेट खो चुकी थी, 80 रन बाकी थे। मैच बारिश के कारण ड्रॉ हुआ पर इससे पहले जयवर्धने को अपना आपा खोते हुये देखा गया। माइकल क्लार्क ने जयवर्धने को आउट करने के लिए एक छलांग लगाकर एक छोटा कैच लिया। हालांकि, श्रीलंकन को कैच के सही होने पर शक था तो वो अंपायर के उंगली उठाने तक मैदान पर खड़े रहे। इससे क्लार्क और जयवर्धने के बीच जबानी लड़ाई शुरू हुई। क्लार्क ने बल्लेबाज को समझाया और कैच सही होने का दावा किया। माइकल ने कहा, “महेला! मैंने 100 प्रतिशत सही कैच पकड़ा है। आप चाहे तो जा सकते है या इसे रेफर कर सकते हैं।” जयवर्धने ने कहा, “मैं जाऊंगा, इंतजार करो।”
Edited by Staff Editor