5. वीवीएस लक्ष्मण का प्रज्ञान ओझा पर चिल्लाना
वीवीएस लक्ष्मण ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे गुस्से की आशा कम ही होती है। वो 11 नंबर के बल्लेबाज प्रज्ञान ओझा के धीरे भागने को लेकर गुस्सा हो गए और उनके ऊपर बैट फेंकने वाले थे। यह 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौहली में एक नजदीकी मैच के दौरान हुआ, जिसे भारत ने एक विकेट से जीता था। मैच किसी भी तरफ जा रहा था और इसे जीतने की ज़िम्मेदारी लक्ष्मण की थी। उन्होंने अपने सभी साथी बल्लेबाज खो दिये थे और ओझा आखिरी बल्लेबाज थे। अमूमन जब सामने वाला बल्लेबाज भागने में दिक्कत करता है तो गुस्सा आ जाता है। इस दौरान उनका अनदेखा रूप देखने को मिला।
Edited by Staff Editor