ड्रेसिंग रूम की खिड़की बल्लेबाज रन-आउट होने पर खुश नहीं होते है। मैट प्रायर, इंग्लैंड के विकेटकीपर आम तौर पर ज्यादा गुस्सा नहीं रहते है, उन्होंने रन-आउट होने पर ड्रेसिंग रूम की खिड़की तोड़ने का फैसला लिया। श्रीलंका के खिलाफ 2011 में टेस्ट मैच के दौरान मैट प्रायर को पिच के बीच में इयान बैल के साथ हुई गलतफहमी के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। उसके बाद जो ड्रेसिंग रूम में हुआ वो कुछ हद तक अपने किट से की गई हिंसा थी। उन्हें गुस्सा था की उन्हें प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला, खास तौर पर पहली पारी में 126 रन बनाने के बाद, उन्होंने शायद अपना किट तेजी से फेंका। जिससे ड्रेसिंग रूम की खिड़की का काँच टूट कर दर्शकों के बीच में गिरा, जिससे एक महिला को चोट भी लगी। इसके बाद प्रायर को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने नीचे जाकर दर्शकों से माफी मांगी।