1980-81 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान सुनील गावस्कर गुस्से से मेलबोर्न टेस्ट को खत्म करने ही वाले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रेक्स के द्वारा आउट दिये जाने पर अपना आपा खो दिया। पूरी सीरीज के दौरान रेक्स ने भारतीय टीम के खिलाफ काफी विवादित निर्णय दिये। जब गावस्कर को डेनिस लिली की गेंद पर पगबाधा दिया गया, उन्हें गुस्सा आ गया। गावस्कर नाराज थे, क्योंकि उन्हें यकीन था की गेंद अंदरूनी किनारा लेकर पैड के लगी है। उन्होंने समझाने की कोशिश की पर अंपायर अपना निर्णय दे चुके थे। उन्होंने साथी बल्लेबाज चेतन चौहान से ग्राउंड छोड़ कर चलने को कहा। टीम मैनेजर सलीम दुर्रानी ने चौहान को मैच में वापस जाने को कहा। भारत यह मैच 59 रनों से जीता था। लेखक- इंद्रसेन मुखोपध्याय, अनुवादक- आदित्य मामोड़िया
Edited by Staff Editor