#3 Come On India Dikha Do
विश्व कप के दौरान फिल्माए गए इस गीत को फिल्म संगीतकार शंकर महादेवन ने अपनी आवाज में गाया था। इसमें दिखाया गया है कि जब मैदान में भारतीय टीम लगभग मैच हारने वाली थी, तभी एक युवा आता है और भारतीय टीम से कहता है... Come on India…!
इसके बाद शंकर महादेवन सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए संगीत की शुरुआत करते हैं और इसके बाद भारतीय क्रिकेटरों को भी जोश में भरते हुए दिखाया गया है। इस गीत के बोल आज भी एक क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर ताजा होंगें।
#4 Nike- Bleed Blue
यह विज्ञापन एक खिलाड़ी के लिए क्रिकेट का जूनून दिखाता है, इसमें दिखाया गया है किस तरह से एक युवा क्रिकेट खेलने और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए परिवहन के कई सारे साधनों का प्रयोग करता है। इसके जरिए एकसाथ खेलने और टीम भावना का भी प्रदर्शन किया गया है।
कोई बस से, तो कोई ट्रेन से और कोई पुलिसवालों के चकमा देते हुए क्रिकेट खेलने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार है। इस विज्ञापन में एमएस धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों को दर्शाया गया है।