क्रिकेट में जर्सी नम्बर फुटबॉल की तरह क्षमता और पोजीशन के हिसाब से तय नहीं होती है। लेकिन क्रिकेटरों को पहचानने के लिए उनके जर्सी पर नम्बर लिखा होता है। खिलाड़ियों के इस नम्बर को लोग उनके लक से भी जोड़कर देखते हैं।
कई ऐसे खिलाड़ी भी क्रिकेट के मैदान पर बिलकुल ही अचम्भित करने वाले नम्बर वाली जर्सी पहनी है। ऐसे ही 8 क्रिकेटरों के बारे में हम आपको बता रहे हैं:
हार्दिक पांड्या-228
भारत के उदीयमान आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। इस टी-20 सीरिज को भारत ने 3-0 से जीता था।
इस भारतीय आलराउंडर की जर्सी नम्बर 228 है। इसका कारण है कि उनका क्रिकेट में उच्च स्कोर 228 है। ये स्कोर उन्होंने अंडर-16 में बड़ौदा के लिए बनाया था। उनकी इस पारी से बड़ौदा ने 350 रन की लक्ष्य को हासिल किया था।