क्रिस गेल-333
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने क्रिकेट को अपनी बल्लेबाज़ी से नई ऊंचाई दी है। वेस्टइंडीज के अलावा गेल दुनिया भर की टी-20 लीग में भी खेलते हैं।
इन टी-20 लीगों में गेल की जर्सी का नम्बर 333 है। जो उनका टेस्ट में उच्च स्कोर है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने ये तिहरा शतक बनाया था। साल 2013 में गेल ने आईपीएल में पुणे वारियर्स के खिलाफ इसी जर्सी नम्बर के साथ 175 रन ठोंके थे।