9 मौके जब वनडे में टीमें 50 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई

9 मौके जब वनडे की एक पारी में 50 से कम रन बने
9 मौके जब वनडे की एक पारी में 50 से कम रन बने
श्रीलंका - 43 vs दक्षिण अफ्रीका
श्रीलंका - 43 vs दक्षिण अफ्रीका

# ज़िम्बाब्वे (44 vs बांग्लादेश, 2009)

2009 में बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए 24.5 ओवर में सिर्फ 44 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 11.5 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नजमुल होसैन (6-2-10-2) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

# पाकिस्तान (43 vs वेस्टइंडीज, 1993)

1993 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के नौवें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 43 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 12.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। कर्टनी वॉल्श (9-2-16 -4) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। केपटाउन में पाकिस्तान के द्वारा बनाया गया यह स्कोर एक समय वनडे का सबसे छोटा स्कोर था।

# श्रीलंका (43 vs दक्षिण अफ्रीका, 2012)

2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका की टीम सिर्फ 43 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 20.1 ओवर में ही ढेर हो गई और 258 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला गंवाया। मोर्ने मोर्कल (6-2-10-4) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़