9 मौके जब वनडे में टीमें 50 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई

9 मौके जब वनडे की एक पारी में 50 से कम रन बने
9 मौके जब वनडे की एक पारी में 50 से कम रन बने
यूएसए - 35 vs नेपाल
यूएसए - 35 vs नेपाल

# ज़िम्बाब्वे (38 vs श्रीलंका, 2001)

2001 में श्रीलंका में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम 15.4 ओवर में सिर्फ 38 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 4.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। कोलंबो में 'मैन ऑफ द मैच' चामिंडा वास ने 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे, जो आज भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

# कनाडा (36 vs श्रीलंका, 2003)

2003 वर्ल्ड कप में पूल बी के एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ पार्ल में कनाडा की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में श्रीलंका ने 4.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। प्रभात निसंका (7-1-12-4) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

# ज़िम्बाब्वे (35 vs श्रीलंका, 2004)

2004 में श्रीलंका के ही खिलाफ हरारे में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम 18 ओवर में सिर्फ 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है। श्रीलंका ने 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। चामिंडा वास (9-4-11-4) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

# यूएसए (35 vs नेपाल, 2020)

2020 में आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग 2 के मैच में नेपाल के खिलाफ यूएसए की टीम ने ज़िम्बाब्वे के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कीर्तिपुर में खेले गए मैच में यूएसए की टीम 12 ओवर में सिर्फ 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में नेपाल ने 5.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। संदीप लामिचाने (6-1-16-6) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Quick Links