भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला पहला टी20 मुकाबला फुल हाउस रहने वाला है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के मुताबिक इस मैच के 94 फीसदी टिकट पहले ही बिक चुके हैं और केवल कुछ ही टिकट बचे रह गए हैं।
दिल्ली में काफी लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। नवंबर 2019 में इस मैदान पर आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। उस मैच में इंडिया का सामना बांग्लादेश से हुआ था। जिसके बाद अब दिल्ली में कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इसीलिए फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं इस टी20 सीरीज में बायो-बबल नहीं होगा। इससे खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी। दो सालों में यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी, जिसमें बायो-बबल नहीं होगा।
केवल 400-500 टिकट अब बचे हुए हैं - ज्वॉइंट सेक्रेट्री, डीडीसीए
फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसलिए टिकट बिकने में ज्यादा समय नहीं लगा। डीडीसीए के ज्वॉइंट सेक्रेट्री राजन मनचंदा ने पीटीआई से बातचीत में कहा '94 फीसदी टिकट पहले ही बिक चुके हैं। केवल 400-500 टिकट बचे हुए हैं।"
इससे पहले डीडीसीए के प्रेसिडेंट रोहन जेटली ने कहा था कि मैदान में आने वाले दर्शकों के लिए कड़ी पाबंदिया रहेंगी और सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा था "सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। भले ही किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन हम लोगों द्वारा इसका पालन करने को अनिवार्य बनाएंगे। पहले से तैयार रहना जरूरी है। स्टेडियम मैच को होस्ट करने के लिए तैयार है और हम फैंस के स्वागत के लिए उत्सुक हैं। पहले टी20 मैच के लिए हमें बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी है और वे मौसम के साथ तालमेल बैठा रहे हैं। दिल्ली क्रिकेट के लिए यह काफी रोचक पड़ाव है।"