इंग्लैंड की कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

IANS

36 वर्षीय बल्लेबाज ने 1996 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने 191 एकदिवसीय मैचों में 5,992 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एकदिवसीय से बेहतर प्रदर्शन किया है। उनके नाम 95 टी-20 मैचों में 2,605 रन दर्ज हैं जो कि पुरुष और महिला क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। एडवर्डस को 2006 में टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 220 मैचों में टीम का नेतृत्व किया। 2009 में आईसीसी महिला विश्व कप और आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में उन्होंने टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा उन्होंने 2013 में इंग्लैंड में और 2008, 2014 में आस्ट्रेलिया में टीम को महिला एशेज ट्रॉफी का खिताब दिलाया। उन्होंने अपने बयान में कहा, "जो भी मुझे जानता है, वह जानता है कि मुझे इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना कितना पसंद है। वे समझेंगे कि मेरे लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना कितना मुश्किल है।" एडवर्डस दूसरी ऐसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्हें विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला था। उन्होंने कहा, "मैंने यह फैसला काफी सोच-विचार करने और अपने मुख्य कोच मार्क रोबिन्सन और क्लेयर कोन्नोर के साथ चर्चा करने के बाद लिया है।" --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now