क्रिकेट को महान अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है जहां किसी भी वक्त कोई भी रिकॉर्ड बन और टूट सकता है। ऐसा ही एक कारनामा इंग्लैंड में एक गेंदबाज ने किया है। भारतीय मूल के मध्यम गति के तेज गेंदबाज रायल पटेल ने काउंटी क्रिकेट में 5 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं। सोमरसेट के खिलाफ सर्रे की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ऐसा किया। सबसे ख़ास बात यह थी कि रायन ने शुरूआती 5 विकेट महज 11 गेंदों पर ही चटका दिए। सोमरसेट की पहली पारी के 54वें ओवर में उन्होंने 2 विकेट चटकाए। इसके बाद 56वें ओवर में आते ही उन्होंने 4 विकेट झटके और सर्रे को बढ़त दिलाते हुए विपक्षी टीम को 180 रनों पर आउट कर दिया। सर्रे ने पहली पारी में 459 रन बनाए थे। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए सर्रे की टीम 210 रन बनाकर आउट हो गई। रयान पटेल ने अपने स्पैल में 3।5 ओवर डालकर 5 रन पर 6 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी उन्होंने गेंदबाजी की लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इससे पहले इस खिलाड़ी को 2 विकेट मिले थे। गेंद को डालते हुए उन्होंने विपक्षी खिलाड़ियों को चारों खाने चित कर दिया। 20 वर्षीय यह खिलाड़ी भारतीय मूल का है लेकिन इंग्लैंड में ही जन्म हुआ है। आप उनकी गेदबाजी का वीडियो देख सकते हैं।