भारत और इंग्लैंड की ऑल टाइम टेस्ट-XI : एक संयुक्त सूची

sunny
#2 सर लेन हटन (कप्तान)

len-hutton-1478205930-800

इंग्लैंड की पिचों पर क्रिकेट खेलना कितना मुश्किल है, ये बात किसी से छुपी नहीं है और शायद यही वजह है कि इंग्लैंड ने किसी भी अन्य देश से ज्यादा बेहतर ओपनर्स पैदा किये हैं। द्वितीय विश्व युद्ध से पूर्व होते रहे क्रिकेट की बात की जाए तो, सर लेनार्ड हटन आराम से उन दिनों के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ होने का दावा कर सकते हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, ये दायें हाथ का बल्लेबाज बारिश से भीगी हुई पिचों पर भी खतरनाक खेल दिखाने में समर्थ था। सर लेन के नाम 79 मैचों में 56.67 की औसत से 6971 रन हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं। जहां तक उनके कप्तान बनने का सवाल है, उन्होंने जिस चतुराई से युवा फ्रेड ट्रूमैन को संभाला था उसे याद करने के बाद, उनके कप्तान बनने को लेकर कोई विवाद रह ही नहीं जाता।